हिंदुस्तान तहलका/ संवाददाता
फरीदाबाद। सेक्टर- 21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में अनूठे एवं शिक्षात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के पूर्व छात्रों के लिए एक विशेष कार्यक्रम जीवा एल्युमिनाई साझेदारी कार्यक्रम उड़ान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित इन छात्रों ने विद्यालय के सिद्धांतों को अपनाया और आज ये पूर्व छात्र अपना सफल करियर बना चुके हैं और समाज में अपनी पहचान भी बना चुके हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सभी पूर्व छात्रों का स्वागत किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल के लिए भी यह एक गर्व का विषय है कि विद्यालय के ये पूर्व छात्र आज भी विद्यालय के सिद्धांतों से जुड़े हुए हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की परंपरा के अनुसार दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान एकेडमी एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव हेड ऑफ स्पेशल प्रोग्राम एंड ट्रेनिंग जयवीर सिंह, संस्थान के युवा डायरेक्टर्स मधुसूदन चौहान, मीनाक्षी सिंह, नीरजा चौहान भी उपस्थित रहे।
विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा एक वेलकम गीत प्रस्तुत किया गया। उनके कार्यक्रम को देखकर सभी भूतपूर्व छात्रों ने अपने सुनहरे समय को याद किया और बहुत आनंदित हुए। संस्थान की युवा डायरेक्टर नीरजा चौहान ने विद्यालय की विगत वर्षों की उपलब्धियां बताई। वर्तमान में किए गए कार्य एवं भविष्य की योजनाएं भी बताई। पूर्व छात्रा हिमांगी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के ऑर्केस्ट्रा ग्रुप ने भी सुंदर धुन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के हेड ऑफ स्पेशल प्रोग्राम एंड ट्रेनिंग जयवीर सिंह ने भी सभी भूतपूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एक दूसरे से जुड़े रहना चाहिए। क्योंकि हमारा नेटवर्क जितना मजबूत होगा। हमारा नेट वर्थ उतना ही मजबूत होगा। विद्यालय के पूर्व छात्र एवं जीवा आयुर्वेद संस्थान के सीईओ मधुसूदन चौहान ने भी सबको संबोधित करते हुए कहा कि हमारा एक दूसरे के साथ जुड़े रहना हमारे संस्थान एवं व्यक्तिगत रूप से भी बहुत हितकारी सिद्ध हो सकता है। इसलिए एक दूसरे के संपर्क में रहना और अपने विचारों से दूसरों को अवगत कराना सबके लिए बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर विद्यालय के कुछ भूतपूर्व छात्रों ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। इस श्रृंखला में रुचिका शर्मा जो दिल्ली हाईकोर्ट में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि जीवा स्कूल में बच्चों को पोर्टफोलियो भरना बचपन से ही सिखाया जाता है और यह भविष्य में बहुत लाभदायक सिद्ध होता है।
वहीं हिमांगी आहूजा ने भी बताया कि वह अमेरिकन एक्सप्रेस में कार्यरत हैं और जीवा में सीखें अनेक बातों में से एक थ्रो इट राइट को आज भी अपनाए हुए है और आगे भी भविष्य में अवश्य याद रखेगी। इसी प्रकार जिया आज एक मीडिया कोऑर्डिनेटर है और वह कहती है कि जीवा स्कूल में सिखाए जाने वाले स्वाध्याय के कारण उसके जीवन में बहुत प्रभाव पड़ा और वह आज अपने जीवन में सफल है। वहीं राहुल नाम के छात्र ने बताया कि विद्यालय में बताएं जाने वाले एमआईएमएन के कारण ही वह स्वयं की दक्षता को जान सका और आज वह अपने क्षेत्र में सफल हैं।