⇒ ऑनर किलिंग की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता
सोहना – गत करीब सवा माह पूर्व खेड़ला गांव की युवती की हत्या किए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। खबर है कि उक्त हत्या युवती के परिजनों ने ही की है। जिसके चलते पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ़ नामजद मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि एक आरोपी सभी फरार है। वहीं एफएसएल की टीम ने हत्या से सम्बंधित सबूत जुटा रही है। उक्त मामला ऑनर किलिंग से सम्बंधित बताया जा रहा है।
विदित है कि गत 31 जनवरी को गांव खेड़ला की 18 वर्षीय युवती अपने दोस्त के साथ चली गई थी। युवती के घर न पहुंचने पर परिजनों में बेचैनी फैल गई थी। जिसकी लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस को दे दी थी। किन्तु दो दिनों बाद परिजनों ने युवती की तलाश कर ली थी।
तथा उसके घर लाने पर युवती की हत्या करके शव को अरावली की पहाड़ियों में जला दिया था ताकि सबूत को मिटाया जा सके। इसके अलावा शव की राख को भी अज्ञात स्थान पर फेंक दिया था। किंतु पुलिस जल्द ही उक्त हत्या मामले से पर्दा उठाने की फिराक में थी। जिसके चलते एफएसएल (FSL) की टीम ने अरावली पहाड़ी में पहुंचकर जरूरी सबूत जुटाए हैं। जिनको टीम डीएनए टेस्ट के लिए लैब में भेजेगी। ताकि मृतक युवती की पहचान हो सके।
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में नामजद चार आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है। उक्त आरोपियों मरण पिता बलबीर, बलबीर का चचेरा भाई अशोक, भतीजा मोहित उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी जनत अभी फरार है। जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश कर दिया है। जिनको अदालत ने चार दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। जिनको शनिवार को दोबारा रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं पुलिस किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बच रही है। कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है।