हिंदुस्तान तहलका / विनोद गुप्ता
पंचकूला – महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सेक्टर-20 पंचकूला स्थित श्री सनातन धर्म बैकुंठ धाम में शुक्रवार की सुबह 11 बजे भगवान शिव का 12 ज्योतिर्लिंगों का रुद्राभिषेक किया गया। श्री सनातन धर्म बैकुंठ धाम अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने बताया कि विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया गया। सुख शांति और मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान शिव का दुग्ध धारा से रुद्राभिषेक कराया गया।
रुद्राभिषेक के बाद हवन यज्ञ
इससे पहले भगवान शिव और परिवार का विधिवत पूजन कराया गया। रुद्राभिषेक के बाद हवन यज्ञ किया गया जिसमें सभी देवताओं को आहुतियां प्रदान की गईं। इसके बाद आरती की गई और प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में शिव अर्चना के लिए दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही।इस दौरान बोल बम बोल बम के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया।
महज नाम लेने ही हो जाते जीवन के सभी दु:ख दूर
सनातन परंपरा में भगवान शिव से जुड़े 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों की साधना-आराधना का अत्यंत महत्व है। पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान शिवजी जहां-जहां स्वयं प्रगट हुए, उन्हीं 12 स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को पवित्र ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है। इन 12 ज्योतिर्लिंगों के न सिर्फ दर्शन करने पर शिव भक्त को विशेष फल की प्राप्ति होती है बल्कि इनका महज प्रतिदिन नाम लेने मात्र से जीवन के सभी दु:ख दूर हो जाते हैं। इन द्वादश ज्योतिर्लिंगों की पूजा सभी तरह के लौकिक तथा पारलौकिक सुख देने वाली है।
12 ज्योतिर्लिंगों
ज्योतिर्लिंग जगह राज्य
सोमनाथ वेरावल, सौराष्ट्र गुजरात
मल्लिकार्जुन श्रीशैलम मध्य प्रदेश
महाकालेश्वर उज्जैन उज्जैन
ओंकारेश्वर खंडवा मध्य प्रदेश
केदारनाथ केदारनाथ उत्तराखंड
भीमाशंकर खेड तालुका, पुणे महाराष्ट्र
विश्वेश्वर वाराणसी उत्तर प्रदेश।
त्रयम्बकेश्वर त्रिम्बक महाराष्ट्र
नागेश्वर जामनगर गुजरात
बैद्यनाथ देवघर झारखंड
रामेश्वरम रामेश्वरम तमिलनाडु
घृष्णेश्वर मन्दिर एलोरा
यह भक्त रहे उपस्थित
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने कहा कि शिव परम कल्याणकारी हैं। भगवान शिव की आराधना दुख, दरिद्रता और पापों का नाश करने वाली है। वहीं धन, धान्य, सुख और मोक्ष को प्रदान करने वाली है। भगवान शिव की भक्ति सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह कर नकारात्मक ऊर्जा का शमन करती है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सहित पंचकूला के मेयर कुलभूषण एवं गणमान्य व्यक्ति सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे