Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
HomeखेलHaryana News: खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेडिकल इमरजेंसी...

Haryana News: खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेडिकल इमरजेंसी के लिए होंगे पुख्ता इंतजाम : डीसी

फरीदाबाद हाफ मैराथन के लिए रूट मैप जारी

हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता

फरीदाबाद – डीसी विक्रम सिंह (DC Vikram Singh) ने कहा कि मैराथॉन रेस खत्म होने के 3 घंटे बाद 21 और 10 किलोमीटर रेस के धावक मैराथॉन की वेबसाइट पर अपना चेस्ट नंबर डालकर या अपनी सेल्फी वेबसाइट पर अपलोड करके अपनी फोटो प्राप्त कर सकते है और साथ ही रेस की टाइमिंग सर्टिफिकेट भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। 5 किलोमीटर की फन रेस में भाग लेने वाले धावक रेस खत्म होने के तीन घंटे बाद रेस में पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

फरीदाबाद हॉफ मैराथॉन (Faridabad Half Marathon) को 21, 10 और 5 किलोमीटर तीन कैटेगरी में बांटा गया है। फरीदाबाद हॉफ मैराथॉन की शुरुवात हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) द्वारा झंडी दिखाकर की जाएगी। साथ ही ओलंपियन बॉक्सर मैरी कॉम व मनु भाकर सहित कई अन्य नामी गिरामी खिलाड़ी व फिल्मी कलाकार इसमें शामिल होंगे।
डीसी विक्रम सिंह ने सभी लोगो को सुबह पांच बजे तक कार्य्रकम स्थल पर पहुंचने के लिए आग्रह किया। पहली मैराथॉन रेस 21 किलोमीटर सुबह छह बजे से दूसरी 10 किलोमीटर रेस सुबह सात बजे से और 5 किलोमीटर की फन रेस सुबह सवा सात बजे शुरू की जाएगी। खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके लिए हर प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए है।

यह है मैराथन का रूट चार्ट:-

डीसी विक्रम ने कहा कि मैराथन का शुभारंभ सूरजकुंड मेला ग्राउंड से शुरू होकर  एनएचपीसी कॉलोनी, ग्रीन फील्ड, मानव रचना यूनिवर्सिटी, सिद्धदाता आश्रम, जिमखाना क्लब, बिधूड़ी चौक से सेक्टर-21 होते हुए एशियन हॉस्पिटल से सामने से सेक्टर-21 डी मार्किट से बड़खल रोड से वापस जिमखाना क्लब होते हुए वापस सूरजकुंड मेला ग्राउंड पर जाकर समाप्त होगी।

पार्किंग व्यवस्था

पार्किंग जोन वन 21 किमी की दौड़ के भाग लेने वालों के लिए पार्किंग जोन-2, 10 किमी  की दौड़ में हिस्सा लेने वालो के लिए तथा पार्किंग जोन-3 केवल 5 किमी की दौड़ में दौड़ने वाले रनर्स के लिए तय किया गया है। ताकि किसी को गाडी कड़ी करने में कोई समस्या ना आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »