Saturday, July 27, 2024
No menu items!
spot_img
HomeराजनीतिHaryana News: किसानों को मंडी में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना...

Haryana News: किसानों को मंडी में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो: शशि परमार

हिंदुस्तान तहलका /  विकास संडवा

तोशाम – पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी शशि परमार (Shashi Parmar) ने दो दिवसीय दौरे में किया तोशाम हल्के के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों का दौरा किया। उन्होंने हल्के के गाँव में शादी समारोह व लोगों के सुख दुःख में शामिल होकर उनका हाल चाल जाना। पूर्व विधायक ने बताया कि हरियाणा सरकार (Haryana Government) किसानों की सरसों की फसल अपनी सरकारी दुकान हैफ़ेड द्वारा खरीद कर रही है और फसल की रकम सीधे किसानों के खाते में डाल रही है और गेहूँ की सरकारी खरीद संबंधी सारी तैयारिया हरियाणा सरकार ने कर ली है। प्रदेश में मौसम का मिजाज बार बार बदलने से गेहूँ की फसल लेट है। लेकिन किसान भाई चिंतित न हो हरियाणा सरकार द्वारा उनका एक-एक दाना खरीदा जायेगा।

उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में आने वाले किसानों, मजदूरों व आढ़तियों को किसी प्रकार की दिक्क़त न हो इस बारे सारी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं अनाज मंडी की सभी टूटी फूटी सड़कों की मुरम्मत करवा दी गई है, पीने के पानी की टंकी व वाटर कूलर की साफ सफाई आदि करवा दी गई है व अनाज मंडी में अपनी फसल लेकर आने वाले किसानों को गेट पास की व्यवस्था को भी चाक चोबंद कर दिया गया है। उन्होंने हल्के के गाँव आसलवास दुबिया, टीटाणी, पात्थरवाली, आजाद नगर, जुई, कैरू, सुंगरपुर, अलखपुरा,बुसान,कतवार, मंढ़ाण, मिरान, बापोड़ा, दिनोद,ढाणी माहु,दांग खुर्द,भेरा, सिढ़ाण, तोशाम आदि का दौरा किया।

इस अवसर पर धर्मवीर शर्मा, हंसराज आसलवास दुबिया, दलीप, राजू टीटाणी, पुरुषोत्तम, सुभाष, परमानन्द शर्मा पत्थरवाली, सुभाष, सुरेंद्र बीडीसी, सत्यनारायण फौजी जुई, लाला प्रधान, भवानी कैरू, राजबीर पूर्व सरपंच दांग, भागीरथ, सील कुमार, बहादुर सिंह अलखपुरा, ओमप्रकाश, नरेश शर्मा, रामचंद्र स्वामी, बुसान, मोनू, मनोज सुंगरपुर, मुकेश वालिया, रमेश कतवार, रविन्द्र तरड़, राज, पवन, जगदीश भेरा, श्रवण नायक सिढाण, यशवंत संडवा, नरेंद्र संडवा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »