Saturday, October 12, 2024
No menu items!
spot_img
HomeहरियाणाHaryana News: लाकिशर श्याम बाबा की शोभायात्रा से श्याममय हुआ शहर

Haryana News: लाकिशर श्याम बाबा की शोभायात्रा से श्याममय हुआ शहर

हिन्दुस्तान तहलका / अनीश कौशिक

समालखा – श्री श्याम प्रचार प्रसार समिति की ओर से हरिद्वार से शुरू होकर श्री लाकिशर बाबा और श्याम बाबा की भव्य निशान रथ यात्रा शनिवार को चुलकाना धाम में पहुंची। इससे पूर्व शहर को यात्रा ने शहर को श्याममय कर दिया। यात्रा में जीवंत झांकियों के साथ ढोल, बैंड, ध्वज, भजन कीर्तन करते भक्तों और विशेष लाइटिंग ने समा बांध दिया। दोपहर के समय हरिद्वार से चलकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रथ यात्रा चुलकाना धाम में पहुंची। इस दौरान रास्ते मे जगह जगज यात्रा का शहरवासियों द्वारा फूलमालाओं से पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। समालखा आगमन पर सुमेश जैन के कार्यालय, फ्लाईओवर के जनसेवक  शशिकांत कौशिक चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा, पार्षद प्रतिनिधि विपिन छाबड़ा, कार्यालय पार्षद नरेश बंसल, कार्यालय पूर्व अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, कार्यालय पार्षद अजय शर्मा, कार्यालय वाइस चेयरमैन प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष शर्मा आदि स्थानों पर यात्रा का फूल मालाओं से पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शहर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया।इस दौरान गाजे बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा में पूरे समय श्याम भक्त साथ चलते रहे।  कार्यक्रम संयोजक पूर्व सरपंच मदनलाल शर्मा, सेठपाल छौक्कर, सुरेंद्र छौक्कर, डॉक्टर कृष्ण आदि ने बताया कि भारी संख्या में श्याम भक्तों ने अपने हाथों में रेश्मी ध्वजाएं लिए भजनों पर लहराते हुए नाचते-गाते हुए चल रहे थे।

इस दौरान हरिद्वार से यात्रा के साथ चल रहा कुत्ता भी आकर्षण का विशेष केंद्र रहा। सेठपाल छौक्कर ने बताया कि यात्रा के रात्रि पड़ाव पर यह अनबोल जानवर बाबा की प्रतिमा को निहारता रहता था। इसके प्रसाद का भी भगतों के द्वारा विशेष ध्यान दिया गया था। आज यात्रा सातवे दिंन चुलकाना धाम पहुँची है।

सांसद ने पुष्प वर्षा कर लिया बाबा का आशीर्वाद

शहर में लाकिशर श्याम बाबा यात्रा का सांसद संजय भाटिया,  जिला महामंत्री भाजपा कृष्ण किवाना, शहरी मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद नरेश कौशिक, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनजीत डिकाडला, चुलकाना मंडल अध्यक्ष कुलदीप जांगड़ा,  लकीसर बाबा मंदिर कमेटी प्रधान सत्यवीर गुप्ता, पिंकी गर्ग, नरेश बैनिवाल, पार्षद मनीष बैनिवाल, पार्षद प्रतिनिधि विपिन छाबड़ा, पार्षद अजय शर्मा, पूर्व पार्षद श्याम बरेजा, श्याम भगत सचिन अग्रवाल जन सेवक शशिकांत कौशिक चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम, पार्षद कप्तान छौक्कर, पार्षद विनोद वाल्मीकि, पार्षद रेणु धीमान, पार्षद राजेश ठाकुर, पार्षद संजय गोयल, अनिल कालीरामना सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने रथयात्रा पर पुष्प वर्षा कर लकीसर बाबा और श्याम बाबा के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया।

चुलकाना धाम में बाबा का विशाल जागरण

The city became dark due to the procession of Lakishar Shyam Baba

श्री लाकिशर श्याम बाबा मंदिर में बहुत विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें श्याम जगत के प्रसिद्ध भजन गायक नरेश नरसी फतेहाबाद ,विमल दीक्षित हरिगढ़, मोना मेहता फतेहाबाद, मयंक अग्रवाल, परविंदर पलक, मीनू शर्मा, हर्षित सोनी,श्याम दासी रेनू, आदि भजन गायकों ने चुलकाना धाम की महिमा का गुणगान किया। आयोजन को लेकर लकीसर बाबा मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। जिसको लेकर समालखा से चुलकाना धाम तक भव्य स्वागत द्वार बनाए गए थे। मंदिर परिसर में विशाल भंडारा लगाया गया था। इस दौरान देश के कोने कोने से आए भजन गायकों का श्री श्याम प्रचार प्रसार समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही इस यात्रा का आयोजन श्री श्याम प्रचार प्रसार समिति चुलकाना धाम द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच मदन लाल शर्मा, देवेंद्र पुजारी, नरेश नरसी, प्रवीन चुलकाना, सेठपाल छोककर, जयकुमार सांपला ,बल्ली छोककर, सुरेन्द्र छोककर, भूषण नंबरदार, गौरव, संजू पुजारी, सोमबीर समालखा, अमित रावल, डॉक्टर कृष्ण,सुमित, टोनी प्रधान, मुकेश ठेकेदार, राजबीर शेखपुरा, बाबूराम, सुरेश कौशिक, खेमचंद किवाना, प्रवीन सांवरिया, महावीर, गुलशन सरोहा, भाजपा चुलकाना धाम मंडल मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा आदि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »