हिन्दुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – सोहना स्थित संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दाखिला हासिल करने के लिए प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। जिसके लिए लिखित परीक्षा 28 मार्च को होगी। जिसका परिणाम 30 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा। जिसका कार्यक्र्म स्कूल प्रशासन ने जारी कर दिया है।
शनिवार को कस्बे के सरकारी संस्कृति मॉडल स्कूल में नए सत्र के लिए दाखिला कार्यक्र्म जारी कर दिया है। विद्यार्थियों को दाखिले से पूर्व लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। जिंसके लिए परीक्षा फार्म लेने होंगे जो स्कूल कार्यालय में 15 मार्च से 25 मार्च तक दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को दाखिले के लिए 28 मार्च को लिखित परीक्षा देनी होगी। जो एक घण्टे की होगी। जिसमे हिंदी, इंग्लिश व गणित विषय से सम्बंधित सवाल होंगे। परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थी एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक दाखिला ले सकेंगे। जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसिपल सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि दाखिल लेने के लिए विद्यार्थियों को परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक एकाउंट नम्बर लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी बताया कि छठी कक्षा से आठवीं की कक्षाएं एक अप्रैल से प्रारम्भ होंगी। जबकि कक्षा नवीं से 12 वीं की कक्षाएं 10 अप्रैल से होंगी।