हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – प्राचीन शिव मंदिर राजीव कॉलोनी हार्डवेयर चौक पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री राम कथा का भव्य संगीतमय आयोजन किया गया। कलश यात्रा से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश लेकर ढोल नगाड़े के साथ गली मोहल्ले से सेक्टर 22 शिव मंदिर तक होकर कथा स्थल पर पहुंची, कलश का विधिवत पूजन हुआ। कथावाचक आचार्य सर्वेश पांडे महाराज मंगलाचरण करके सभी भक्तजनों को कथा का महत्व सुनाया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी ने उपस्थित होकर व्यासपीठ का आशीर्वाद लिया। मुख्य यजमान दयाराम उपाध्याय सपत्नीक कलश का पूजन किया। गुड़गांव की धरती से पधारे हुए राजेश गुप्ता ने महाराज का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सीएम त्रिपाठी, घनश्याम सिंह, बिजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, हरि गोविंद पाठक, राम प्रसाद, प्रकाश प्रधान उपस्थित रहे।