हिंदुस्तान तहलका / गीतिका
गुरुग्राम – रामचरितमानस में जीवन का सार है यहां पूज्य गोस्वामी तुलसीदास (Pujya Goswami Tulsidas) ने जीवन की हर समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया है। समस्याएं आपको बेहतर बनाने का अवसर देती है। आपके जीवन में सफलता बिना समस्या के मिली, तो यह आपको विजेता बनती है, और सफलता ढ़ेरों समस्या के बाद मिली तो आप इतिहास रचते हैं।
यह सारी प्रेरणादायक बातें राज ऋषि आचार्य सुदर्शन महाराज में इस्कॉन गुरुग्राम सुदर्शन धाम सेक्टर 67 में अपने त्रि दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन कहीं। इस संगीत मय श्री राम कथा की प्रारंभ में इस्कॉन सुदर्शन धाम के अध्यक्ष रामभद्र प्रभु ने माला पहनाकर आचार्य श्री का स्वागत किया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने संगीत में श्री राम कथा का आनंद लिया। सजा दो घर को दुल्हन सा अवध में श्री राम आए हैं…… जैसे दर्जनों गीतों पर सारे श्रद्धालु झूमने लगे। दूसरे दिन की कथा के अंत में भक्तों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।