हिंदुस्तान तहलका / विकास संडवा
तोशाम – पूर्व मंत्री एवं तोशाम से विधायक किरण चौधरी के दिशा निर्देश पर तोशाम कांग्रेस के हल्का प्रधान हरिसिंह सांगवान पहुंचे। तोशाम हल्के के गांव ढाणी माऊ में कांग्रेस के हल्का प्रधान हरिसिंह सांगवान ने कहा कि तोशाम क्षेत्र के गांव ढाणी माऊ में ओलावृष्टि से सरसों की फसल 90 प्रतिशत खराब हो चुकी है|
उन्होंने कहा कि 20 घंटे बीत जाने के बाद भी गाव ढाणी माऊ में पटवारी कानूनगो तहसीलदार या सरकार का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा है। हरि सिंह सांगवान ने कहा ओलावृष्टि होने के कारण किसने की फसल 90 प्रतिशत सरसों की फसल खराब हो चुकी है सरकार को स्पेशल गिरदावरी करवा कर किसानों को 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की गुहार लगाई।
उल्लेखनीय है कि रविवार को तोशाम से हल्का प्रधान हरि सिंह सांगवान गांव ढाणी माही में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जायजा लेकर सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि कई किसानों की फसल बिल्कुल खराब हो चुकी है, सरकार को स्पेशल गिरदावरी करनी चाहिए।
उन्होंने वह खराब हुई फसलों का प्रति एकड़ 50 हजार मुआवजा देने गुहार लगाई। वहीं ग्रामीण राजेश पुनिया ने कहा कि कल ओलावृष्टि होने के कारण हमारे गांव में 90 प्रतिशत फसल खराब हो चुकी है। सरकार से यह मांग हैं कि हमारे गांव के किसानों को 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर राजेश बडेसरा, रणबीर सांगवान, राजपाल मेहला, विनोद तवर, कृष्ण मेहला, संदीप पुनिया, आकाश बिरजानिया, सुनील, सिंटू, मुकेश गॉड, अमित बापोड़ा आदि मौजूद थे