⇒ लुटेरे पर है हरियाणा और राजस्थान में मुकदमे दर्ज
हिंदुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा – मथुरा के थाना कोसी कलां (Police Station Kosi Kalan) में रविवार की देर रात एसओजी टीम (SOG Team) और थाना पुलिस की शातिर लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में लुटेरे के दोनों पैरों में गोली लग गई। गोली लगने से घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए लुटेरे पर हरियाणा और राजस्थान में भी मुकदमे दर्ज हैं।
कामर रोड पर हुई मुठभेड़
2019 से मथुरा में दर्ज आठ मुकदमों में वांछित शातिर बदमाश अलीजान मेव के साथ रविवार की देर रात एसओजी टीम और थाना कोसी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। थाना क्षेत्र के कामर रोड पर हुई मुठभेड़ में बदमाश ने तीन राउंड फायरिंग की। जिसके जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में उसके दोनों पैरों में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल होने के बाद पुलिस ने अलीजान को गिरफ्तार कर लिया। लूट, डकैती, वाहनों को लूटना, रंगदारी वसूली अलीजान करता था। मथुरा के थाना फरह,वृंदावन और कोसी में इसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इसको 2019 से तलाश कर रही थी। अलीजान के न मिलने पर मथुरा पुलिस की तरफ से इस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया था।
मथुरा आया था किसी वारदात को अंजाम देने
शातिर लुटेरा अलिजान रविवार की देर रात मथुरा में किसी वारदात को अंजाम देने आया हुआ था। एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अलीजान कामर रोड से होता हुआ हाईवे की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही एसओजी टीम और कोसी पुलिस सक्रिय हुई और अलीजान की घेराबंदी शुरू कर दी। अलीजान ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया। अलीजान पर मथुरा के फरह, वृंदावन और कोसी के अलावा थाना सदर पलवल हरियाणा, थाना बादशाहपुर गुरुग्राम और जयपुर में मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस ने अलीजान के पास से तमंचा 315 बोर, छ: कारतूस और एक चोरी की बिना नंबर की बाइक बरामद की है।