Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशMathura News: गुंडा एक्ट के विरोध में अनशन पर बैठे संत हरिदास...

Mathura News: गुंडा एक्ट के विरोध में अनशन पर बैठे संत हरिदास बाबा की बिगड़ी तबीयत

-प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर बाबा ने तोड़ा अनशन

हिंदुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी

मथुरा। उत्तर प्रदेश जिला मथुरा में जन्मभूमि के पक्षकार दिनेश शर्मा पर गुंडा लगाने के विरोध में तीन दिन से मधुबन ध्रुव मंदिर पर अनशन पर बैठे हुए थे।आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बाबा को बेचैनी महसूस हुई तथा मूर्छा हो गए।बाबा के साथ बैठे भक्तों ने जब उनकी तबीयत बिगड़ते देखा तो उन्हें आनन-फानन में मथुरा जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने बाबा का इलाज शुरू किया।
बाबा की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही वृंदावन से हरिदास संप्रदाय के आचार्य मोहिनी शरण महाराज, हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष छाया गौतम, श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के महानगर अध्यक्ष ठा नरेश सिंह, विप्र नेता पं राजेश पाठक, विश्व हिंदू परिषद नेता पं जयराम शर्मा पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन एवं जांच किए जाने की मांग को मानने की बात को संत हरिदास बाबा को अवगत कराया और अनशन तोड़ने की अपील की। संत हरिदास बाबा ने प्रशासनिक आश्वासन को स्वीकार करते हुए आचार्य मोहिनी शरण महाराज, हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष छाया गौतम के हाथ से जूस पिया तथा फल खाकर अपने अनशन को तोड़ा।
आचार्य मोहिनी शरण महाराज, छाया गौतम और ठाकुर नरेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सनातन धर्म के ध्वज रक्षक हैं। उनकी सरकार में यदि कृष्ण भक्त दिनेश शर्मा पर गुंडा एक्ट लगाया है। तो निश्चित ही अधिकारियों कि सपा कांग्रेस मानसिकता है। यदि कृष्ण भक्तों पर गुंडा एक्ट लगेगा, तो अपराधियों पर क्या लगेगा। उन्होंने कहा कि हमें जो जांच का आश्वासन मिला है। उससे हम संतुष्ट हैं प्रशासन उच्च स्तरीय जांच कर निर्दोष दिनेश शर्मा पर हुई कार्रवाई को समाप्त करें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश शास्त्री, दाऊ दयाल बृजवासी, महानगर महामंत्री राहुल गौतम, जिला सचिव हरिओम वर्मा, ठाकुर लीलाधर, सूरजमल हिंदू महासभा के पवन गौतम, धर्मवीर बघेल, विकास सिंह, प्रिंस पांडे, मुनेश प्रधान, जमुना देवी शर्मा, अश्वनी शर्मा, पंकज शर्मा, विक्की गोला, विजयपाल सिंह, विष्णु राजावत, ठाकुर सूरजमल, सत्येंद्र चौधरी, सहित सैकड़ों विश्व हिंदू बजरंग दल एवं राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »