हिंदुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा। प्रति वर्ष 28 मई को दुनिया भर में ‘विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ यानी ‘वर्ल्ड मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे ’ मनाया जाता है। इस दिन को माहवारी या मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता बनाये रखने और इस से संबंधित भ्रांतियां मिटाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य पर जेसीआई मथुरा कालिंदी ओर से चमेली देवी कन्या इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक स्लोगन (कप ऑफ गुड होप) के अंतर्गत शहर की प्रतिष्ठित सीनियर रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर रूपा गोपाल ने सरल भाषा में बालिकाओं के प्रश्नों के उत्तर दिए और माहवारी के दौरान होने वाली साफ सफाई को लेकर सेशन किया। साथ ही जोन ट्रेनिंग ऑफिसर जेसी निधि शर्मा के द्वारा करियर को लेकर एक ट्रेनिंग सेशन किया गया। इस अवसर पर चमेली देवी कॉलेज के वरिष्ठ प्रबंधक विनोद खंडेलवाल मुख्य अतिथि रहे और विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू भी उपस्थित रही। ममता अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष जेसी प्रिया महेश्वरी,जेसी नम्रता सिंह, कोषाध्यक्ष अंजलि खंडेलवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। सचिव निकिता ने सभी का धन्यवाद किया।