-60 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
हिंदुस्तान तहलका/ दीपा राणा
फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-89 मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में करीब 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डायरेक्टर डॉ यूएस वर्मा ने इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने रक्तदाताओं और स्कूल स्टाफ और रोटरी ब्लड बैंक का धन्यवाद किया। इस दौरान विशेष रूप से स्कूल चेयरपर्सन सविता गिरधर, सचिव राजीव गिरधर, वाइस प्रिंसिपल पूनम अरोड़ा, संदीप गिरधर, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आस्था के प्रधान रोटेरियन दीपक गुप्ता, सुधा रस्तोगी डेंटल कॉलेज के चेयरमैन डीवी गुप्ता, रोटरी ब्लड बैंक की सीएमओ डॉ अंजु गुप्ता और रोटरी ब्लड बैंक के एक्सक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट दीपक प्रसाद उपस्थित रहे।
स्कूल सचिव राजीव गिरधर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। सभी को सामाजिक दायित्व निभाते हुए वर्ष में एक या दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। जिससे किसी जरूरतमंद की जान को बचाया जा सके।