हिंदुस्तान तहलका / प्रदीप अग्रवाल
मथुरा – नौहझील के बाजना रोड पर स्थित श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर में लठमार होली को लेकर बुधवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम को भव्य एवं सुंदर कैसे बनाया जाए इसको लेकर उपस्थित लोगों ने अपने विचार एवं सुझाव दिए। बैठक में दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता वेदराम पाठक नंबरदार और संचालन अनिल शर्मा ने किया। बैठक में मंदिर के प्रबंधक ईश्वरचंद्र शास्त्री ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी फागुन मास की अष्टमी तिथि (17 मार्च ) को नौहझील में चौथी बार लठमार होली का आयोजन भव्यता के साथ किया जाएगा। मंदिर महंत शास्त्री ने बताया कि लठमार होली को लेकर महिला पुरुषो में बड़ा उत्साह एवं उमंग है।
सभी लोग लठमार होली की तैयारियों में लगे है। वही लठमार होली के अध्यक्ष विनोद प्रधान ने बताया कि नौहझील की लठमार होली एवं फूलों की होली को देखने दूर दराज से लोग यहां एकत्रित होते हैं। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधान ने बताया कि होली में श्री राधा कृष्ण की होली, राधा कृष्ण नृत्य एवं नगर में जगह-जगह निर्धारित चौकों पर हुरियारे एवं हुरियारिनों की होली का आयोजन होगा।
बैठक में लच्छी पाठक, मूला पाठक, जैकम पाठक, संतोष कटारा, राहुल, ईश्वर चंद्र पाठक, राजू वार्ष्णेय, अनिल ठाकुर, कपिल शर्मा मलिंगा, छोटू पाठक, रामवीर लवानिया आदि मौजूद रहे।