Saturday, July 27, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादFaridabad News: दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष; जमकर चले लाठी-...

Faridabad News: दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष; जमकर चले लाठी- डंडे, दर्जनभर लोग हुए घायल

⇒ एक महीने पहले हुई थी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी  

हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता

फरीदाबाद – फरीदाबाद के नरियला गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी और डंडे चले जिसके चलते दोनों पक्षों की ओर से कई कई लोगों को चोटें आई है।  दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और खूनी संघर्ष हुआ। इस  झगड़े की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। मामला बुधवार दोपहर का बताया जा रहा है।

गांव नरियला निवासी प्रदीप ने बताया कि बुधवार को उसका भाई सत्येंद्र गांव के मंदिर से पूजा करके लौट रहा था कि तभी उसे गांव के ही राजू चौकीदार, संजू, दक्ष ,शुभम, प्रीतम, कपिल ,जगबीर व घर की अन्य महिलाओं ने घेर लिया और बुरी तरह पीटने लगे। झगड़े की सूचना मिलने के बाद वह अपने भाई सत्येंद्र को बचाने के लिए पहुंचा, लेकिन हमलावरों ने उस पर भी लाठी डंडों से जमकर हमला कर दिया।

जिसके चलते उसे भी काफी छोटे आई। गांव के लोगों ने उनका बीच बचाव कराया। जिसके बाद वह अपने भाई सत्येंद्र को लेकर के घर लौट आया। प्रदीप के मुताबिक एक महीने पहले गांव के चौकीदार राजू के साथ उसके छोटे भाई अभिषेक की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। उसी कहासुनी का बदला लेने के लिए बीते कल न केवल राजू बल्कि उसके साथ अन्य लोगों ने मिलकर सत्येंद्र पर यह साजिश के तहत हमला किया था।

प्रदीप के मुताबिक झगड़े के बीच बचाव के बाद जब घर पहुंचे तो राजू के साथ अन्य लोगों ने उसके घर पर आकर फिर लाठी डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने भी इसका पलटवार किया। जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में प्रदीप, उसका छोटा भाई सत्येंद्र, सचिन और चाचा जोगिंदर को भी काफी गंभीर चोटें आई हैं। जोगिंदर का फरीदाबाद से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रक्षा है।

इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से निकिता ने बताया कि जिन लोगों ने झगड़ा किया है उनमें से दो लड़के पहले उसके घर पर आए और उन्होंने उसके साथ गाली गलौज की। जिसके बाद जब उसने यह बात अपने पिता और भाई को बताई तो आरोपियों ने उसके पिता और भाई पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। थाना छांयसा के एसएचओ ने बताया कि फिलहाल इस मामले में तफ्तीश की जा रही है। तफ्तीश के बाद मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »