हिंदुस्तान तहलका \ दीपा राणा
फरीदाबाद – केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार भाजपा की टिकट मिलने की खुशी में आज उनके करीबी बिट्टू कंसल ने ओल्ड फरीदाबाद की पथवारी मंदिर के पास स्थित अपने कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी की,और ढोल -बाजे के बीच लड्डू व केले वितरित किए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कृष्णपाल गुर्जर जिंदाबाद के नारे लगाए।
बिट्टू कंसल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) व जेपी नड्डा ने फरीदाबाद के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को पूरे विश्वास के साथ लगातार तीसरी बार फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया हैं। इसी खुशी का इजहार सैकड़ों किलों लड्डू और केले बांट कर किए हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में उनके नेता केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर 10 लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे, क्योंकि इनके मुकाबले में इस लोकसभा क्षेत्र में दूर-दूर तक कोई भी नेता नहीं हैं।
बिट्टू कंसल ने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर कोई नेता नहीं हैं, हम सब का साथी हैं, बल्कि भाई बंधु हैं, और हम सब के दुःख सुख का साथी हैं, ना ही उन्होंने यहां की जनता को कभी महसूस होने दिया। कृष्णपाल गुर्जर का और जनता के बीच दिल का रिश्ता हैं। इस बार उनके नेता कृष्णपाल गुर्जर लगभग 10 लाख से अधिक वोटों से अवश्य जीतेंगे। इस दौरान बिट्टू कंसल के साथ राव राकेश, कृष्ण पहलवान, ब्रह्म प्रकाश गोयल, हरीश कंसल, डालचंद गुप्ता, मुकेश गुप्ता, खेम चंद गुप्ता, अनिल सिंगला व अन्य लोग मौजूद रहे।