Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
Homeअन्य राज्यHaryana News: नूंह में राव इंद्रजीत ने ली कार्यकर्ता बैठक; सैकड़ों की...

Haryana News: नूंह में राव इंद्रजीत ने ली कार्यकर्ता बैठक; सैकड़ों की तादात में लोग हुए भाजपा में शामिल

हिंदुस्तान तहलका / राकेश वर्मा

नूंह – केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Union Minister Rao Inderjit Singh) ने वीरवार को कार्यकर्ता बैठक लेने के लिए पटेल वाटिका नूंह पहुंचे। बैठक में कार्यकर्ताओं के जोश, उत्साह और उमड़ी भीड़ को देखकर राव इंद्रजीत सिंह बेहद ही खुश नजर आए। कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए राव इंद्रजीत ने कहा कि मैंने तो कार्यकर्ताओं की एक छोटी सी बैठक बुलाई थी, लेकिन मेरे सामने उमड़ी भीड़ ने इस कार्यकर्ता बैठक को एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में परिवर्तित कर दिया है। जिसके लिए मैं मेवात की जनता का आभार व्यक्त करता हूं।

हालांकि पिछले तीन लोकसभा चुनाव में मुझे नूंह जिले से काफी कम वोट मिले थे। लेकिन इस बार मुझे लगता है की नूंह की जनता मुझे पिछले कर्ज को उतारने के लिए इस बार भारी संख्या में वोट देने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मेवात की जनता मुझे तीनों विधानसभाओं से जीतकर भेजेगी। कार्यकर्ता बैठक में जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, हरियाणा सरकार में मंत्री कुंवर संजय सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता ज़ाहिद हुसैन, पूर्व विधायक ज़ाकिर हुसैन, मनीष मित्तल, प्रदेश सचिव नसीम अहमद, आजाद मोहम्मद, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, जिला प्रभारी समय सिंह भाटी, आलम उर्फ मुंडल ने मंच के माध्यम से कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हरियाणा सरकार में मंत्री कुंवर संजय सिंह ने कहा कि  हर बार मेवात की भोली भाली जनता को कोई ना कोई बेवकूफ बनाकर इनका वोट हासिल कर लेता है और बाद में ढूंढने से भी वह शख्स नहीं मिलता, लेकिन इस बार मेवात की जनता समझ चुकी है कि उनका सच्चा हमदर्द कौन है।  इसलिए मेवात की जनता ने मन बना लिया है कि राव इंद्रजीत सिंह को वोट देना है। भाजपा के वरिष्ठ नेता जाहिद हुसैन अध्यक्ष ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राव साहब की साफ छवि सच्चाई और ईमानदारी को देखकर मेवात की जनता इस बार के लोकसभा चुनाव में भारी मतों से राव इंद्रजीत सिंह को जिता कर छठी बार देश की सबसे बड़ी पंचायत में अपना वकील बनाकर भेजने का काम करेगी।

इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जाहिद हुसैन के प्रयासों से जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल की अध्यक्षता में राव इंद्रजीत सिंह की गरिमाई उपस्थिति में सैकड़ों लोगों को भाजपा परिवार में शामिल किया गया। जिसमें मुख्य रूप से हाजी इकबाल सरपंच साईं मीरवास, डॉ. जावीद सरपंच, सलीम सरपंच सुलेला, सद्दाम सदस्य पंचायत समिति, नसीम ठेकेदार, हनीफ सरपंच रावली, जफर सरपंच नावली, जेद सरपंच कमेड़ा, आजम सरपंच नारियला, सोहराब सरपंच, सतीश गुर्जर टेकड़ी, रॉबिन सरपंच, नसीम पूर्व सरपंच, फतेह मोहम्मद उप अध्यक्ष फिरोजपुर झिरका, मुबारक, अरशद, जाहिद, मौलाना शकील, रफीक, वसीम, शरीफ, जुबेर, हारून, नियाज मोहम्मद, रघुवीर सरपंच कोलगांव, नज्जु सहित सैकड़ो लोगों ने भाजपा पार्टी में विश्वास जताया।

कार्यकर्ता बैठक में मुख्य रूप से भानीराम मंगला, खुर्शीद राजाका, जिला महामंत्री शिवकुमार आर्य व श्रीपाल शर्मा, डॉ ओमवीर शर्मा, प्रोफेसर हंसराज, मास्टर सुरेंद्र पिंटू, सुरेंद्र देशवाल, औरंगज़ेब, रमेश मानुवास, गोल्डी शर्मा, मास्टर गंगादान डागर, डॉ सुरेश बघेल, हबीब हमन्ननगर, यादराम भट्टा वाला, सलीम सरपंच लोहिंगा, डॉ महेंद्र गर्ग, राजकुमार गर्ग, अर्जुन देव चावल, करम इलाही, अजमत भादस, फजरुद्दीन बेसर, अकबर सरपंच साकरस, बीरपाल कालयाका, योगेश तंवर, सोनू नागपाल, दलबीर तंवर, जफरुद्दीन बाघोड़िया आमिर बीबीपुर सहित अन्य सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »