⇒ कार्यकर्ताओं को नहीं साध पा रहे जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल
हिंदुस्तान तहलका / राकेश वर्मा
नूंह – वीरवार नूंह जिले में भाजपा पार्टी (Bhajpa Party) के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने पटेल वाटिका में कार्यकर्ता मीटिंग की। उसके उपरांत कार्यकर्ताओं में जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल के प्रति अच्छी खासी नाराजगी देखने को मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा पार्टी की लोकसभा चुनाव को लेकर आज नूंह की पटेल वाटिका में भाजपा पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह कार्यकर्ता मीटिंग ले रहे थे। मंच पर बैठे भाजपा पार्टी के पूर्व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य मास्टर सुरेंद्र कुमार उर्फ पिंटू मास्टर उजीना कार्यक्रम समाप्त होने तक उनका नाम मंच के माध्यम से नहीं लिया गया और न ही संबोधन के लिए बोला गया।
जिसके कारण मीटिंग के उपरांत पूर्व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य सुरेंद्र उर्फ पिंटू मास्टर जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल के इस रवैए से खासे नाराज दिखाई दिए और इसी बात को लेकर नाराज सुरेंद्र उर्फ मास्टर पिंटू ने मंच के पीछे जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल के बीच तकरार हो गई। कुल मिलाकर अगर जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल का कार्यकर्ताओ के प्रति यही रवैया रहा तो आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।