हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – मैं राजनीति में पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि सेवा करने के लिए आया हूं। वार्ड के प्रत्येक नागरिक की सेवा करना कि मेरा मकसद है। वार्ड में मात्र 5 महीनों के अल्प समय में ही ढेरों विकास कार्य कराए जा चुके हैं। जबकि काफी समस्याएं वर्षों से बनी हुई थीं। जिनका भी समाधान करा दिया गया है। यह बात वार्ड नम्बर 15 के पार्षद संदीप सिंगला पिंटू ने वार्डवासियों द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में लोगों के समक्ष कही। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि सेवा करने से आत्मिक संतुष्टि प्राप्त होती है। वार्ड की सेवा चौकीदार बनकर करता रहूंगा। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कस्बे के वार्ड नम्बर 15, मोहल्ला भूड़ पाडा में पार्षद संदीप सिंगला का अभिनंदन किया गया। जिसमें काफी संख्या में बुजर्ग, युवा व महिलाएं मौजूद थीं। कार्यक्रम में पहुंचने पर पार्षद संदीप का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। युवाओं ने गर्मजोशी के साथ उनका नारे लगाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वार्ड में स्थित वर्षों से बन्द पड़े पार्क को घूमने फिरने के लिए खुलवा दिया गया है।
जल्द ही उक्त पार्क का सौन्दर्यकरण कराया जाएगा। इसके अलावा वार्ड में सड़क, स्ट्रीट लाइटें, सीवर लाइन आदि की समस्या का समाधान करा दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि युवक व युवतियों के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है। ताकि युवाओं को रोजगार आसानी से मिल सके। इस अवसर पर सुमित सिंगला, आकाश कंसल, राहुल सिंगला, सागर, सौरभ आदि के अलावा काफी लोग मौजूद रहे।