हिंदुस्तान तहलका/ योगेश भारद्वाज
खोल – खण्ड खोल के गांव कढू निवासी युवा पवन चौहान को रेवाड़ी जिला भाजयुमो (Rewari District BJYM) का ज़िला उपाध्यक्ष बनाया गया है।
अपनी नियुक्ति पर पवन चौहान ने भाजयुमों प्रदेश ध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान ओर भाजयुमो रेवाड़ी जिलाध्यक्ष निखिल माँड़ैया का आभार व्यक्त किया है । पवनचौहान कढ़ू ने कहा कि पार्टी ने उनको जो नियुक्ति प्रदान की है उसका वो पूरी जिम्मेदारी से कार्य करेंगे और संगठन की मजबूती के लिए हर समय तैयार रहेंगे ।