हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कोसली विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सोनू हुड्डा (Sonu Hooda) के जन्मदिन पर आज जरूरतमन्दों को फल वितरित किये गए।
टीम दीपेंद्र हुड्डा के सक्रीय सदस्य आनद सिंह रोहड़ाई, सजंय पहलवान बडौली,कमल सिंह धवाना, पंकज लाला, यशपाल बालधन, अरुण बधराना आदि ने आज सोनू हुड्डा के जन्मदिन पर फल वितरित किये और उनके सुखद भविष्य की कामना करते हुए लंबे जीवन की कामना की।
आनंद सिंह रोहड़ाई और सजंय पहलवान बडौली ने कहा कि राज्यसभा सांसद चौधरी दीपेन्द्र सिंह हुड्डा की ऐतिहासिक जीत के लिए हर युवा मजबूती के साथ खड़ा है।