-मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में लगी गोली
हिन्दुस्तान तहलका / ब्यूरो
होशियारपुर – होशियारपुर-जालंधर रोड पर नसराला के पास पुलिस और लुटेरों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें दो लुटेरों के पैरों में गोली लगी। मिली जानकारी के मुताबिक घायलों को पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों ने सबसे पहले एक बाइक लूटी थी। पिछले दिनों होशियारपुर में फगवाड़ा रोड पर एक पेट्रोल पंप लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बाद में एक और पेट्रोल पंप पर लूट की। आरोपियों की पहचान मोहन कुमार निवासी गुरु राम दास कॉलोनी जालंधर और आकाश निवासी पात्रा कॉलोनी मकसूदा जालंधर के रूप में हुई।
सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया
एसएसपी सुरेन्द्र लाबा ने बताया कि लुटेरों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। आज किसी ने सूचना दी कि ये लुटेरे नसराला में घूम रहे हैं, इन्हें किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम और लुटेरों के बीच फायरिंग हुई। जिसमें दो लुटेरों के पैर में गोली लगी। सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।