Thursday, July 25, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशनये एक्शन प्लान से कम किया जाएगा यमुना में प्रदूषण

नये एक्शन प्लान से कम किया जाएगा यमुना में प्रदूषण

-जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

हिन्दुस्तान तहलका / रिंकू शर्मा

मथुरा – जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में यमुना एक्शन प्लान के तहत सीवरेज सिस्टम और बरसात के पानी वाले नाले को यमुना में गिरने से रोके जाने के संबंध में बैठक हुई। किसी भी दशा में यमुना में गंदा जल न जाएं। बारिश के पानी के लिए बने नालों का उनकी क्षमता के मुताबिक पूरा इस्तेमाल किया जाएगा। सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग से ऐसे नालों की एजेंसी के आधार पर सूची सौंपने को कहा गया जो सीवर लाइनों से जुड़े हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन विभागों के पास ये दोषपूर्ण कनेक्शन वाले नाले हैं वे इसे अलग करने की समय सीमा के साथ अगली बैठक में शामिल करें। नए एक्शन प्लान के तहत एक मीटर से कम व्यास वाली सीवर लाइन में जमा गंदगी को सफाई कराई जाए। सीवर लाइन से गाद हटाने का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है। नये एक्शन प्लान के साथ ही यमुना पर बने पुलों से कचरा फेंकने की रोकथाम की जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यमुना से जुड़े सभी नालों की टैपिंग की जाए और विभिन्न कंपनियों से आ रहे प्रदूषण पानी को रोका जाए और अधिकारी कंपनियों के एसटीपी प्लांटों का निरीक्षण करें। आवश्यकतानुसार कार्यवाही अमल में लाएं। किसी भी दशा में यमुना में गंदा पानी न बहे। यमुना को स्वच्छ बनाने में अपना अपना योगदान दें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, औषधि प्रशासन गौरी शंकर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भूदेव सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन कुमार, प्रदूषण, नगर निगम, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण, पुलिस, सिंचाई आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »