हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
मथुरा – नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 66 पर नोएडा से आगरा की तरफ जा रही होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ,जिसमें सवार दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए जिन्हें नौहझील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार दिलाने के बाद घर चले गए। बुधवार को यमुना एक्सप्रेस वे के बाजना कट के समीप माइल स्टोन 66 पर नोएडा की तरफ से आगरा जा रही होंडा सिटी कार संख्या यूपी 16 एवाई 8157 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी जिसमे सवार ड्राइवर रफीक पुत्र सादिर निवासी मोमीपुर कदेरा संभल मुरादाबाद महेन्द्रपाल पुत्र सुदामा,जय देवी पत्नी महेन्द्रपाल,गीतांजलि पुत्री महेन्द्रपाल निवासीगण बाबई थाना चुरखी जिला जालौन घायल हो गए।सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नौहझील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और दुर्घटनाग्रस्त कार को एक्सप्रेस वे से हटाकर आवागमन सुचारू कराया गया।चौकी प्रभारी बाजना कट दिलीप कुमार ने बताया कि माइल 66 पर एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी जिसमे सबार चार लोग घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।