हिंदुस्तान तहलका / प्रवीण कौशिक
घरौंडा – भाजपा बरसत मण्डल के गांव बरसत के स्थानीय स्कूल में सभी शक्ति केंद्र प्रमुख, सह शक्ति केंद्र, मंडल कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक विस्तारक सोनू कौशिक ने ली। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नरेश कुमार ने की। जिसमें महामंत्री देवेंद्र शर्मा, राजेश जोगी, संदीप लोहट विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में विस्तारक सोनू कौशिक को पटका पहनाकर की।
विस्तारक सोनू कौशिक ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि गांव चलो अभियान के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग बूथों पर विस्तारक के रूप में जाकर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया इसमें बरसत मंडल ने 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जो बधाई के पात्र हैं और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम में शत प्रतिशत काम करेंगे ऐसी उम्मीद करता हूं। भाजपा के साथ जुड़कर काम करने और गांव-गांव में योजनाओं के बारे में जागरूक कर जरूरतमंद लोगों के योजनाओं से लाभान्वित करेंगे और सभी को भाजपा पार्टी के साथ जोड़ेंगे। ताकि आने वाले चुनाव में सभी जन भाजपा को वोट करें और लोकसभा चुनाव में विजय करने का जो लक्ष्य भाजपा सरकार ने लिया है उसको पूरा करने में भूमिका अदा करेंगे।
बैठक में लोकसभा चुनाव विजयी होने के गुर भी सिखाए। उन्होंने बताया कि हम किसी भी पद पर कार्य कर रहे हैं ये महत्व नहीं बल्कि ये महत्व है कि उस पद पर कैसा कार्य कर रहा हूं, जहां भी कार्य करे वहां हमें सभी जानने लगे ऐसा काम हमें करना चाहिए। इस बैठक शक्ति केन्द्र प्रमुख संदीप लोहट,अनित कालड़ा, रघबीर सिंह, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील दुआ, सुमेर चन्द, राजेश राणा, भरीमचन्द गुर्जर, वाजिद अली, अनिल सेन, सोनू सरपंच आदि उपस्थित रहे।