Thursday, October 3, 2024
No menu items!
spot_img
Homeअन्य राज्यHyderabad news: प्रधानमंत्री मोदी आज तेलंगाना के जगतियाल में रैली को संबोधित...

Hyderabad news: प्रधानमंत्री मोदी आज तेलंगाना के जगतियाल में रैली को संबोधित करेंगे

हिंदुस्तान तहलका / एजेंसी

हैदराबाद – 18 मार्च  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) सोमवार को यानी आज तेलंगाना में निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र (Nizamabad Lok Sabha constituency) के जगतियाल में एक रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की इस रैली से पड़ोसी करीमनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पर भी असर पड़ सकता है। निवर्तमान लोकसभा में निजामाबाद और करीमनगर दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ही कब्जा है।

भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों में से चार पर जीत हासिल की थी। आगामी आम चुनाव में भाजपा राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी और उसका उद्देश्य पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार अधिक सीट जीतना है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद के मल्काजगिरी लोकसभा क्षेत्र में एक रोड शो किया था और पिछले हफ्ते राज्य के नगरकुरनूल में एक सभा को संबोधित भी किया था।

धन-शोधन मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता की गिरफ्तारी के एक दिन बाद 16 मार्च प्रधानमंत्री ने नगरकुरनूल में रैली की थी। इस दौरान उन्होंने यह आरोप लगाया कि बीआरएस ने अन्य ‘कट्टर भ्रष्ट दलों’ के साथ साझेदारी की हुई है। साथ ही उन्होंने कहा था कि कोई भी भ्रष्ट व्यक्ति नहीं बच सकेगा। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में तेलंगाना के लोगों का आशीर्वाद मांगा था। इस महीने की शुरुआत में वह तेलंगाना में विभिन्न विकास कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे। तेलंगाना में 13 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »