ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाले बच्चों को करें ज्यादा से ज्यादा शिक्षित: संजय भाटिया
हिंदुस्तान तहलका / अनीश कौशिक
पानीपत – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर से बिहौली में नवनिर्मित केन्द्रीय विद्यालय की नई बिल्डिंग का वर्चुअल रूप से उद्घाटन कर इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए सम्बोधन को भी उपस्थित आमजन ने सुना और बधाई दी। बिहोली में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पंहुचे करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि देश को प्यार करने वाला, देश के प्रति संवेदनशील और धरातल से जुड़ा हुआ नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में मिला हुआ है।
संजय भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिला को केन्द्रीय विद्यालय का तोहफा दिया है इससे शिक्षा के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय के रूप में यह ऐसा मंदिर है जहां इंसान तैयार किए जाते हैं और उन्हें समाज और देश के काबिल बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि अपनी बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें क्योंकि बेटियां दो परिवारों को सम्भालती हैं।
संजय भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाकर देश को सुदृढ़ बनाने और एक सूत्र में बांधने का काम किया है। आज वहां पर शांति और भाईचारा कायम है। उन्होंने एक अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि वे पंचायत के चुनाव में जब कश्मीर में गए थे तो उन्हें भारत और पाकिस्तान की सीमा पर जाने का मौका मिला था। उन्होंने वहां पर भारत की सीमा के अन्दर खेत में काम कर रहे किसान से बात कहा कि भारत की तरफ खेती हो रही है और पाकिस्तान की तरफ उजाड़ है। इसका क्या कारण है तो उस किसान ने जवाब दिया कि प्रधानमंत्री के आने से पूर्व भारत के खेतों में उजाड़ रहती थी और जब से प्रधानमंत्री मोदी ने देश की भाग दौड़ सम्भाली है हम बिना खौफ के खेती करते हैं। इसलिए अब भारत की तरफ किसान काम करने लगे हैं।
डीसी एवं केन्द्रीय विद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि यह हम सबके लिए खुशी और गर्व की बात है कि केन्द्रीय विद्यालय का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को दाखिला लेने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि गुरु, शिष्य की परम्परा कायम रहे। उन्होंने कहा कि यह केन्द्रीय विद्यालय 11 एकड़ में बनाया गया है जिस पर 18 करोड़ 24 लाख रूपये खर्च हुए हैं। इसमें एलकेजी, यूकेजी की तर्ज पर बाल वाटिका बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में 36 और पूरे देश में 1250 केन्द्रीय विद्यालय है जोकि समालखा उपमण्डल के लिए भी गर्व की बात है।
उन्होंने इसके लिए केन्द्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्य की खुले मन से प्रशंसा की। कार्यक्रम में केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम के उपायुक्त वरुण मित्र ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि यह केन्द्रीय विद्यालय शिक्षा निति 2020 को आगे बढ़ाने में मद्ïदगार साबित होगा और इसमें 12वीं तक की कक्षा की अनुमति प्राप्त हो गई है। इसके साथ-साथ कक्षा 2 से 5 तक भी दो सैक्शन की अनुमति दी गई है। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया, जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा, एसडीएम अमित कुमार को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।