हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – हरियाणा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी जसवंत सिंह बावल ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता राव इंद्रजीत सिंह की कड़ी मेहनत के चलते ही माजरा में एम्स का शिलान्यास हो पाया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी इसमें योगदान रहा है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भाजपा में कोई फुट नही है और पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी । पूर्व मंत्री ने लोकसभा चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों ओर ऐतिहासिक जीत करने को लेकर आज अपने निवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी। जिसमे भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जसवंत सिंह बावल ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह की अथक प्रयासों से आज दक्षिणी हरियाणा विकास की ओर अग्रसर है व बड़ी बड़ी परियोजना इस इलाके में स्थापित हो रही है। पूर्व मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओ के दम पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।