Thursday, July 3, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRगुरूग्रामप्रधानमंत्री मोदी की रैली में सेंकड़ों साथियों के साथ पहुंचे सरपंच सुंदर...

प्रधानमंत्री मोदी की रैली में सेंकड़ों साथियों के साथ पहुंचे सरपंच सुंदर लाल यादव

-प्रधानमंत्री द्वारा किए गए एम्स व गुरुग्राम मेट्रो के शिलान्यास को बताया बड़ा तोहफा

हिन्दुस्तान तहलका / गीतिका

गुरुग्राम – भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के हरियाणा प्रदेश के सह-संयोजक, किसान मोर्चा हरियाणा के कृषि आदान प्रकल्प का के प्रदेश समन्वयक व जिला कष्ट निवारण समिति गुरुग्राम के सदस्य सरपंच सुंदर लाल यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेवाड़ी रैली में सेंकड़ों साथियों के साथ पहुंचे।

सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरियाणा पर सदैव मेहरबानी रही है। हरियाणा में विकास की अनेक परियोजनाएं पहले पूरी हो चुकी हैं। अब यहां पर और कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करके उन्होंने बड़ा तोहफा दिया है। सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 9750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफा हरियाणा को दिया है। प्रधानमंत्री ने करीब 5450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी। 28.5 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली इस परियोजना में मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार चरण-5 से जोड़ा जाएगा। साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क में इसे मिला दिया जाएगा। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर भी इसका विस्तार होगा।

देश भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रेवाड़ी की आधारशिला भी पीएम ने रखी। इस पर लगभग 1650 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसे रेवाड़ी के गांव माजरा मुस्तिल भालखी में 203 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा। इसमें 720 बिस्तरों वाला अस्पताल परिसर, 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों वाला आयुष ब्लॉक, संकाय तथा कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा, यूजी तथा पीजी छात्रों के लिए छात्रावास, रैन बसेरा, गेस्ट हाउस, सभागार आदि सहित कई सुविधाएं होंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में अनुभव केंद्र का उद्घाटन किया। रोहतक-महम-हांसी रेल का उद््घाटन किया। और भी कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन उन्होंने किया। सरपंच सुंदर लाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासशील सोच से हरियाणा को मिली इन परियोजनाओं के लिए आभार जताया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »