हिंदुस्तान तहलका / विनोद गुप्ता
जीरकपुर – नगर परिषद जीरकपुर (Municipal Council Zirakpur) के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लो ने आज जीरकपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सात पेयजल ट्यूबवेलों का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उदयवीर सिंह ने कहा कि आज उन्होंने पीरमुछल्ला, पाइन होम ढकोली, सन्नी एन्क्लेव, ग्रीन एन्क्लेव, डेस्मेस एन्क्लेव लोहगढ़ में 7 ट्यूबवेलों का उद्घाटन किया। उदयवीर ढिल्लों ने कहा कि क्या वार्डों के पार्षदों ने लोगों की मांग पर इन ट्यूबवेलों के लिए बैठक में प्रस्ताव पारित किया था। इसी को ध्यान में रखते हुए आज इन ट्यूबवेलों का उद्घाटन किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रति ट्यूबवेल की लागत लगभग 40 लाख रुपये होगी और ये सभी ट्यूबवेल गर्मी शुरू होने से पहले स्थापित कर दिए जाएंगे। जिससे शहरवासियों की पानी की मांग पूरी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार सिर्फ शिलान्यास तक ही सीमित है। जबकि सरकार के 2 साल में एक भी काम पूरा नहीं हुआ। ढिल्लो ने कहा कि वह शिलान्यास नहीं करते बल्कि पहले दिन से सीधे काम शुरू करने में विश्वास रखते हैं