हिंदुस्तान तहलका / रमेश ढाका
भट्टू कलां – सतलुज पब्लिक स्कूल (Satluj Public School) के नन्हे मुन्ने बच्चों ने शिव कैलाश आश्रम श्री पंचगनी अखाड़ा ढिंगसरा का भ्रमण किया। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में सतलुज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शिव कैलाश आश्रम श्री पंचगनी अखाड़ा ढिंगसरा में जलाभिषेक किया। आचार्य ब्रह्मानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मनुष्य के तीन गुरु होते हैं पहले मां दूसरा पिता और तीसरा गुरु शिक्षक होता है जिनके दिखाए हुए रास्तों पर चलकर मनुष्य आगे बढ़ाने की प्रेरणा लेता है सभी बच्चों को दिन की शुरुआत ईश्वरीय संबंध से करनी चाहिए और ओम नाम का उच्चारण करना चाहिए। जिससे कि मनुष्य का जीवन सफल हो। सतलुज पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चाें मे संस्कारों पर भी विशेष ध्यान देता है।
इस भ्रमण के बारे में सतलुज स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रमन कुमार राणा व स्कूल की प्राचार्य बबीता रानी ने सभी काे सम्बन्धित करते हुए कहा कि सभी अभिभावकगण को अपने बच्चों का ध्यान अपने धर्म की तरफ जरूर करवाना चाहिए। जिससे कि बच्चों में अपने धर्म के प्रति जागरूकता आए एवं भगवान का आशीर्वाद उन पर बना रहे। इस मौके पर स्कूल के पीआरओ धर्मेंद्र ढाका, अनुशासन अधिकारी दिनेश माचरा, सुरेंद्र बेनीवाल,अमित जाखड, राकेश, हिना गोस्वामी सहित अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।