-समस्याओं का निराकरण हुआ नहीं, तो होगा अनिश्चितकालीन धरना
हिंदुस्तान तहलका /शिवांगी चौधरी
मथुरा। विगत दो माह से वाहनों के लिए बंद कृष्ण जन्म स्थान मुख्य मार्ग को लेकर व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट से मिला। व्यापारियों ने जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष गुरमुख दास एवं वरिष्ठ मंत्री रामचंद्र खत्री ने कहा कि पिछले दो महीने से एसपी सुरक्षा द्वारा अनैतिक रूप से दो पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किए जाने से व्यापारी एवं स्थानीय निवासी त्रस्त हैं। इस समस्या को लेकर पिछले हफ्ते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था, परंतु उनके द्वारा इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया। आज जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में तत्काल प्रभाव से आदेश जारी कर बंद पड़े मार्ग पर पुनः दोपहिया वाहनों को सुचारु करने का आग्रह किया गया है।
पांच दर्जन कॉलोनी को जोड़ता है यह रास्ता
व्यापार मंडल के नगर संयुक्त महामंत्री शशिभानु गर्ग एवं कृष्ण जन्मस्थान व्यवसाई समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद एसपी सुरक्षा द्वारा दो पहिया वाहनों को चालू करने का आश्वासन दिया गया था उसके बाद एक महीना हो गया लेकिन अपनी मनमानी के कारण उन्होंने मार्ग को अभी तक नहीं खोला। जिसके कारण व्यापारियों एवं स्थानीय निवासियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि यह मार्ग नगर की पांच दर्जन कॉलोनी को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। गेट पर चेकिंग में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद भी मंदिर परिसर में नहीं ले जाने दिया जा रहा है जिससे उनकी भी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। अगर प्रशासन द्वारा व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो कृष्ण जन्म स्थान के समस्त व्यापारी अपना प्रतिष्ठान बंद कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। आवश्यकता पड़ने पर नगर एवं जिला के व्यापारी भी इस आंदोलन में शामिल होंगे।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान नगर उद्योग व्यापार मंडल नगर मंत्री श्रीभगवान चतुर्वेदी, संगठन मंत्री हेमेंद्र गर्ग, युवा नगर मंत्री योगेश अग्रवाल, कृष्ण जन्म स्थान व्यवसाई समिति के मीडिया प्रभारी बृजेश शर्मा, योगेंद्र सिंह, निखिल अग्रवाल, हेमंत कुमार, योगेश अग्रवाल, विनोद दिवाकर, दिनेश जैन, मनोज अग्रवाल, विनय जैन, पिंकेश अग्रवाल, पप्पू गोला, राहुल शर्मा, बबलू पंडित आदि बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।