Thursday, July 3, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादछह महीने में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई : 4.42 लाख चालान, 4.89...

छह महीने में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई : 4.42 लाख चालान, 4.89 करोड़ जुर्माना वसूला

तहलका जज्बा / संवाददाता

फरीदाबाद। ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत इस वर्ष की पहली छमाही में रिकॉर्ड स्तर पर कार्रवाई करते हुए कुल 4 लाख 42 हजार 680 ट्रैफिक उल्लंघन पकड़े हैं। इनमें से 4 लाख 13 हजार 120 मामलों में चालान काटे गए और कुल 4 करोड़ 89 लाख 71 हजार 175 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना अधिक है, जब समान अवधि में सिर्फ 1 लाख 52 हजार 411 चालान किए गए थे। यह अभियान एडीजीपी ट्रैफिक हरदीप सिंह दून और पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश पर डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी के नेतृत्व तथा एसीपी ट्रैफिक शैलेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में चलाया गया। कार्रवाई का नेतृत्व एसएचओ ट्रैफिक अनोज कुमार एवं जोन ट्रैफिक इंस्पेक्टरों ने किया।

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई : 4.42 लाख चालान, 4.89 करोड़ जुर्माना वसूला

इन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर हुए चालान

  • सबसे अधिक बिना हेलमेट- 1,52,775
  • तेज रफ्तार (ओवरस्पीडिंग)- 38,861
  • गलत दिशा में वाहन चलाना- 37,345
  • लाइन चेंज उल्लंघन-10,934
  • ट्रिपल राइडिंग- 9,717
  • खतरनाक ड्राइविंग- 6,945
  • ड्रिंक एंड ड्राइव- 3,517
  • ड्राइविंग दौरान मोबाइल का इस्तेमाल-1,235
  • रेड लाइट जंप- 921

इन्हे ट्रैफिक अपराध की श्रेणी में गिना गया।

  • गलत नंबर प्लेट/फॉन्ट-12,818
  • नो-एंट्री में प्रवेश-11,258
  • बिना सीट बेल्ट- 7,900
  • ब्लैक फिल्म- 6,711
  • बिना नंबर प्लेट- 6,334
  • प्रेशर हॉर्न-1,048

पुराने और जुगाड़ वाहन भी हटाए गए

10 वर्ष से अधिक पुराने डीजल और 15 वर्ष से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों की पहचान कर 187 गाड़ियों को इंपाउंड किया गया। इसके अलावा अवैध व असुरक्षित रूप से चलाए जा रहे 150 जुगाड़ वाहनों को भी जब्त कर सड़क से हटाया गया।

सिर्फ चालान नहीं, जागरूक भी कर रही ट्रैफिक पुलिस

डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस केवल चालान नहीं कर रही, बल्कि स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों और चौक-चौराहों पर जागरूकता अभियान भी चला रही है। उनका कहना है कि नागरिकों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जागरूकता के साथ-साथ सख्ती भी जरूरी है।

पुलिस की आमजन से अपील

सड़क सुरक्षा को गंभीरता से लें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, नशे में गाड़ी न चलाएं, मोबाइल का प्रयोग ड्राइविंग के दौरान न करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं और रेड लाइट जंप से बचें। बरसात के मौसम में वाहन धीमी गति से चलाएं और जलभराव या गड्ढों से सतर्क रहें। किसी भी ट्रैफिक संबंधी जानकारी, सहायता या जाम की सूचना के लिए नागरिक +91 129 222 5999 पर संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »