मामले की जांच में जुटी पुलिस
हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – सोहना कस्बे में एक महिला ने गले में फंदा लगाकर अपनी ईह- लीला समाप्त कर ली है। महिला दो बच्चों की मां है। पुलिस ने मृतक महिला का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं मृतक के पिता ने मृतक महिला के पति, ससुर व देवर पर पैतृक जमीन विवाद न सुलझा पाने के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है।
कस्बे के वार्ड नम्बर 6, हरिनगर निवासी 28 वर्षीय प्रीति ने बुधवार को मकान के अंदर बिजली के पंखे में दुपट्टा बांध कर अपनी लीला समाप्त कर ली है। प्रीति का पति जब अपने काम से घर आया तो उसने प्रीति को फंदे पर लटके देखा तो उसके होश उड़ गए। जिसकी सूचना उसने प्रीति के मायके में दे दी। उत्तर प्रदेश से पहुंचे प्रीति के परिजनों के सामने शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रख दिया है।
वहीं मृतक विवाहिता के पिता विजय सिंह ने बताया कि प्रीति व उसका पति विक्रम करीब 7 वर्षों से अपना मकान बनाकर सोहना में रह रहे हैं। विक्रम मूल रूप से जिला आगरा के निवासी हैं। जहां पर उसकी पैतृक जमीन है। विक्रम का पिता शेर सिंह व देवर जय सिंह प्रीति व उसके पति पर जमीन को छोड़ने का दवाब बना रहे थे। प्रीति का ससुर विक्रम के हिस्से की जमीन को अपने भाई को देने का दवाब बना रहे थे। जिसको लेकर प्रीति व विक्रम में विवाद रहता था। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रीति की हत्या की है। जिसके कारण विक्रम फरार हो गया है।
सोहना शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।