हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – सोहना नगरपरिषद के अंतर्गत आने वाले गांव खाइका में लोगों को कानून का पाठ पढा कर जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम जीडी गोयंका यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया था। कार्यक्रम में लोगों ने काफी उत्साह दिखाया।
मंगलवार को जीडी गोयंका यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ के विद्यार्थियों ने न्याय की आवाज कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के मध्य कानून की चर्चा की थी।
जिसमें कानून के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन एफआईआर, आरटीआई आदि सहित विभिन्न पहलुओं को बारीकी से समझाया। कार्यक्रम में कानूनी विद्यार्थियों ने बताया कि लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। वर्तमान समय में कानून का ज्ञान होना अवश्य है। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर अजीम खान, दिवांशु श्रीवास्तव, विभा बन्धु आदि मौजूद रहे। वहीं ग्रामवासियों ने उक्त कार्यक्रम को एक अच्छी पहल बतलाया।