-गेस्ट हाउस में रात में सोया, सुबह मिला मृत
हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – हरियाणा के फरीदाबाद के बदरपुर सैद में स्थित एक गेस्ट हाउस में चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का रहने वाला विमल (22) है। वहीं युवक की मौत के बाद मृतक के जीजा ने विमल की मौत पर कई सवाल खड़े किए। साथ ही गेस्ट हाउस संचालक पर उन्हें धमकाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
विमल के जीजा रोहित ने बताया कि उसका साला लगभग एक डेढ़ महीने से चौधरी गेस्ट हाउस में चौकीदारी कर रहा था। उन्हें आज फोन द्वारा सूचना दी गई कि तुम्हारे साल की मौत हो चुकी है। लेकिन उनको साले का शव नहीं दिखाया गया। रोहित ने बताया कि उनका साला बिल्कुल ठीक-ठाक था और उसे कोई बीमारी नहीं थी, फिर भी उसकी मौत हो गई।इस मामले में उन्होंने गेस्ट हाउस के संचालक सुरेंद्र से बात की तो उसने उन्हें धमकाया कि, तुम्हें जो करना हो कर लो। वह चाहते हैं कि इस मामले की बारीकी से जांच की जाए। ताकि उसके साले की मौत की असल वजह का पता चल पाए। पुलिस के जांच अधिकारी नाशिर ने बताया कि गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी को चैक किया गया है। इसमें वह सोफे पर अकेले सोता दिखाई दे रहा है और सोने के बाद वह उठा ही नहीं। नासिर ने बताया कि उसी गेस्ट हाउस में एक अयोध्या का रहने वाला युवक रुका हुआ था। उसने चौकीदार विमल को जगाया तो वह सुबह उठा ही नहीं। इसके बाद उसी ने इसकी सूचना होटल के संचालक सुरेंद्र को दी। पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह का पता चलेगा।