हिन्दुस्तान तहलका / अनीश कौशिक
समालखा – अनाज मंडी में स्थित किसान विश्रामगृह में मंगलवार को प्रधान सूरजभान रावल व हलकाध्यक्ष नरेंद्र महावटी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन से प्रदेश महासचिव सोनू मालपुर के द्वारा विश्राम गृह में फसल के दौरान किसानो को किसी तरह की समस्या ना आए को लेकर सामान रखा हुआ था। इसी कड़ी में अनाज मंडी स्थित किसान भवन में दो पक्ष आमने-सामने नजर आ रहे थे। दोनों पक्षों ने अपना वर्चस्व दिखाने के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे थे। किसानों के हित को लेकर सोनू मालपुरिया ने मंगलवार को किसान नेताओं वह पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में समान उठाने के लिए किसान भवन पहुंचे थे।
किसान नेता सोनू मालपुरिया ने बताया कि किसानों की सहूलियत को लेकर अनाज मंडी स्थित किसान भवन में पिछले करीब दो सालों से भारतीय किसान यूनियन पानीपत की देखरेख में सुविधाए मुहैया कराने के लिए समान रखा गया था। समालखा ब्लॉक के किसानों को बुलाया गया था। जिनसे विचार विमर्श कर समान उठाया जाएगा। किसान भवन किसानों के हित के लिए न होकर पूंजीपतियों के लिए हो गया है। हाइकोर्ट के आदेशों को भी प्रशासन के द्वारा नही माना जा रहा। वही मार्केट कमेटी सचिव सविता जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को किसान नेता सोनू मालपुरिया ने पुलिस की मौजूदगी में किसान भवन को खाली करते हुए अपना सारा सामान ले गए हैं। पुलिस के द्वारा किसान भवन को खाली करा कर मार्केट कमेटी के सुपुर्द कर दिया गया है। अब किसानों के हित को लेकर सभी सुविधा समय रहते मुहैया कराई जाएगी।
चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी के कर्मचारीयो के बुलाने पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस कर्मचारियों की सहायता के लिए किसान भवन पहुंची थी। मार्केट कमेटी कर्मचारियों की मौजूदगी में किसान नेता ने अपना सामान रिसीव कर भवन को खाली कर दिया है।