Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP News: मामत में बदली खुशियां: शादी से चंद घंटे पहले सिरफिरे...

UP News: मामत में बदली खुशियां: शादी से चंद घंटे पहले सिरफिरे आशिक ने दुल्हन को मारी गोली

तहलका जज्बा / संवाददाता
झांसी।
उत्तर प्रदेश के झांसी में शादी से चंद घंटे पहले रविवार रात सिरफिरे आशिक ने सीपरी बाजार स्थित ब्यूटी पार्लर के अंदर घुसकर दुल्हन की गोली मार दी। परिजनों ने आनन फानन में उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी युवक अपने साथी के साथ फरार हो गया। इस दुस्साहसिक वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दुल्हन की हत्या से शादी की तैयारियों में जुटे परिजनों में कोहराम मच गया। एसएसपी राजेश एस भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोपी की तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। काजल दतिया जिले के सोनागिरि थानाक्षेत्रांर्गत बरगांव की रहने वाली थी।
रविवार को सीपरी बाजार के खोड़न स्थित निशा गार्डन से शादी थी। बारात चिरगांव के सिमथरी गांव से आनी थी। शाम करीब पांच बजे काजल अपनी चचेरी बहनों के साथ तैयार होने निशा गार्डन के बगल में स्थित ब्यूटी पार्लर गई थी। ब्यूटी पार्लर में लाइट न होने से वह लाइट आने का इंतजार कर रहे थे। दुल्हन की चचेरी बहन नेहा ने बताया कि रात करीब नौ बजे पड़ोस में रहने वाला दीपक पुत्र धनीराम वहां पहुंचा। उसने काजल से बाहर आने को कहा, लेकिन काजल ने आने से मना कर दिया। पार्लर का दरवाजा अंदर से बंद था। तमंचे की बट से दरवाजे का कांच तोड़कर दीपक अंदर घुस आया। दीपक को गुस्से में देख वहां भगदड़ मच गई। दुल्हन ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन दीपक के सिर पर खून सवार था। इसी दौरान दीपक ने काजल के सीने में तमंचा सटाकर उसे गोली मार दी। गोली लगने से काजल खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। घायल अवस्था में उसे लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। एसएसपी राजेश एस के मुताबिक आरोपी की तलाश में पुलिस दो टीमें लगाई गईं हैं। दतिया भी पुलिस टीम भेजी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »