युग गुप्ता को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – बीडीएम कप 7वां ऑल इंडिया (BDM Cup 7th All India) रविंदर फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 रविंदर फागना क्रिकेटअकादमी पर खेला गया। यह मैच वेनी स्पोर्ट्स क्लब और विजय दहिया क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मे विजय क्रिकेट अकादमी ने वेनी स्पोर्ट्स क्लब को 115 रन से हराया। यह मैच 40 ओवर का था और विजय दहिया ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। विजय दहिया क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन का लक्ष्य दिया।
विजय दहिया क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए युग गुप्ता ने 102 गेंदों पर 6 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 171 रन, शेखर विश्वकर्मा ने 24 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। वेनी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष बांबी और विशाल डागर ने 2/2 विकेट, अनुज भारद्वाज, हर्ष और नमन शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेनी स्पोर्ट्स क्लब ने 38.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 206 रन बनाकर हार गई। वेनी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से यश कौशिक ने 98 गेंदों पर 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 85 रन बनाए।
विजय दहिया क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए याजस शर्मा ने 5.5 ओवर में एक मेडन 27 रन देकर 4 विकेट, प्रिंस मिश्रा ने 8 ओवर में एक मेडन 33 रन देकर 3 विकेट, मेहुल राघव और युग गुप्ता ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच युग गुप्ता व फाइटर ऑफ द मैच यश कौशिक को घोषित किया गया।