हिन्दुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – आज माजरा में आयोजित एम्स शिलान्यास समारोह को लेकर लोगों में भारी जोश और उत्साह देखने को मिला। कुंड पंचायत प्रतिनिधि डॉक्टर आनंदराज शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण बड़े हर्षोल्लास के साथ नाचते कूदते हुए रैली में शामिल हुए। डॉक्टर आनंदराज शर्मा इस समारोह को लेकर खुद अपनी भावनाओं को रोक नही पा रहे थे और वो भी उमंग के साथ इस रैली में शामिल हुए। डॉक्टर आनंदराज शर्मा ने कहा कि ये पल अहीरवाल क्षेत्र के लोगों के लिए ऐतिहासिक है। माजरा एम्स शिलान्यास के बाद इस क्षेत्र में खुशहाली का दौर शुरू होगा और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।