हिन्दुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस 2024 के जनवरी में आयोजित पहले चरण की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में विवेकानंद पब्लिक स्कूल लाखनौर के चार विद्यार्थियों ने बहुत शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की जो सराहनीय है। विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा माला पहनाकर व 11000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। चयनित विद्यार्थियों में मोहित यादव ने 98.7 प्रतिशत प्राप्त किए, निशा ने 92 प्रतिशत प्राप्त किए, रोहित ने 89 प्रतिशत प्राप्त किए तथा तुषार यादव ने 82 प्रतिशत प्राप्त कर अभिभावकों और विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक एडवोकेट सुधीर यादव ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इस शानदार उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों के अथक परिश्रम तथा अभिभावकों व शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम के बिना जीवन में कोई भी उपलब्धि हासिल करना संभव नहीं है व सभी विद्यार्थियों को इसी तरह कठिन परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।