हिन्दुस्तान तहलका / दीपा राणा
फरीदाबाद – एनआईटी क्षेत्र से विधायक नीरज शर्मा ने शुक्रवार आज एनआईटी विधानसभा के वार्ड-6 और वार्ड-9 में अटल चौक से सोनिया चौक, सोनिया चौक से एयरफोर्स नाले का निर्माण कार्य का शुभांरभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि एनआईटी विधानसभा वार्ड-9 में पानी निकासी का उचित प्रबंध नही है। जिसके चलते सड़कों पर पानी भरा रहता है। इस नाले के निर्माण होने से भड़ाना चौक प्रिंस स्कूल रोड पर जो जल भराव की समस्या रहती थी उससे इसका निदान हो जाएगा और लोगों को जल भराव की समस्या से निजात मिलेंगी। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि अटल चौक से सोनिया चौक, सोनिया चौक से एयरफोर्स के दोनों तरफ आरसीसी नाले का निर्माण कार्य लगभग 55 लाख रू की लागत से होगा।
इस मौके स्थानीय निवासी देवदत्त शर्मा ने बताया कि इस सडक पर नाला ना होने के कारण मुख्य सड़क पर हमेशा जल भराव की समस्या बनी रहती थी और हमारी काफी पुरानी मांग थी, जिसको विधायक जी ने पूरा किया हैं। इस नाले निर्माण के बाद लोगों को जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी। सभी कॉलोनी वासी ने विधायक जी का धन्यवाद किया।
इस मौके पूर्व वरिष्ठ महापौर मुकेश शर्मा, नगला मार्केट प्रधान एमपी भड़ाना, अशोक शर्मा, देवदत्त शर्मा, साहब सिंह पांचाल, महेश पंडित, काले खां, रमेश भगत, गोपाल पंडित, सुरेंद्र गुप्ता, राजू, विजय पाल सोलंकी, योगेश उपाध्याय, राजकुमार गोला, नानक चंद, कैलाश चंद गोयल, रविशंकर पाठक, भीमा ठाकुर, राजू सैनी, विशाल शर्मा, दामोदर शर्मा एंव अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।