Wednesday, September 11, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादFaridabad News: वार्ड-6 नाले निर्माण के कार्य का शुभारंभ- एनआईटी विधायक नीरज...

Faridabad News: वार्ड-6 नाले निर्माण के कार्य का शुभारंभ- एनआईटी विधायक नीरज शर्मा

हिन्दुस्तान तहलका / दीपा राणा

फरीदाबाद – एनआईटी क्षेत्र से विधायक नीरज शर्मा ने शुक्रवार आज  एनआईटी विधानसभा के वार्ड-6 और वार्ड-9 में अटल चौक से सोनिया चौकसोनिया चौक से एयरफोर्स नाले का निर्माण कार्य का शुभांरभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि एनआईटी विधानसभा वार्ड-9 में पानी निकासी का उचित प्रबंध नही है। जिसके चलते सड़कों पर पानी भरा रहता है। इस नाले के निर्माण होने से भड़ाना चौक प्रिंस स्कूल रोड पर जो जल भराव की समस्या रहती थी उससे इसका निदान हो जाएगा और लोगों को जल भराव की समस्या से निजात मिलेंगी। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि अटल चौक से सोनिया चौकसोनिया चौक से एयरफोर्स के दोनों तरफ आरसीसी नाले का निर्माण कार्य लगभग 55 लाख रू की लागत से होगा।

इस मौके स्थानीय निवासी देवदत्त शर्मा ने बताया कि इस सडक पर नाला ना होने के कारण मुख्य सड़क पर हमेशा जल भराव की समस्या बनी रहती थी और हमारी काफी पुरानी मांग थीजिसको विधायक जी ने पूरा किया हैं। इस नाले निर्माण के बाद लोगों को जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी। सभी कॉलोनी वासी ने विधायक जी का धन्यवाद किया।

इस मौके पूर्व वरिष्ठ महापौर मुकेश शर्मानगला मार्केट प्रधान एमपी भड़ानाअशोक शर्मादेवदत्त शर्मासाहब सिंह पांचालमहेश पंडितकाले खांरमेश भगतगोपाल पंडितसुरेंद्र गुप्ताराजूविजय पाल सोलंकीयोगेश उपाध्यायराजकुमार गोलानानक चंदकैलाश चंद गोयलरविशंकर पाठकभीमा ठाकुरराजू सैनीविशाल शर्मादामोदर शर्मा एंव अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »