हिन्दुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा – उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार ने अवगत कराया कि यूपी सरकार द्वारा प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इन्वेस्टर्स समिट-2023 में प्राप्त हुए निवेश प्रस्तावों के सापेक्ष दस लाख करोड़ से भी अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने लखनऊ से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 04 में किया। जनपद स्तर पर इस समारोह का आयोजन मथुरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मथुरा वृंदावन श्रीकांत शर्मा एवं जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, देवेन चौधरी अध्यक्ष मथुरा मेटलर्जिकल क्लस्टर, राजेश बजाज पूर्व अध्यक्ष नेशनल चैम्बर एवं रामेन्द्र कुमार उपायुक्त ने दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन किया गया।
विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हेतु पहल करते हुये उद्यमियों को एक सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे देश एवं विदेश से निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश हेतु आकर्षित हो रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश में लगभग 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिसमें से जनपद मथुरा में 33387 करोड़ के 372 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 13496 करोड़ के 191 प्रस्ताव धरातल पर कियान्वित हो गये हैं। इन परियोजनाओं से लगभग 31680 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय मथुरा द्वारा जनपद में निवेशकों की उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा पूर्ण सहयोग हेतु आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास से जुड़े समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम के आयोजन में जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी एवं जिला उद्योग केन्द्र, मथुरा के प्रवीन कुलश्रेष्ठ, अरूण कुमार, ब्रजेश कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।