हिंदुस्तान तहलका/ नितिन गुप्ता
तोशाम। पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी शशि परमार ने कल हल्के के गाँव बुसान में इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने पर अंकित शर्मा को उनके घर पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ अंकित शर्मा व उसके परिवारजनों को शुभकामनाएं व बधाई दी।और उन्होंने ने कहा कि छोटी उम्र में डायरेक्ट लेफ्टिनेंट लगने से मैं निश्चित तौर व पुरे विश्वास के साथ ये कह सकता हूँ कि आप एक दिन भारतीय सेना में अच्छा मुकाम हासिल करेगें।वही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यदि कोई युवा अफसर बनकर निकलता है तो बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मै काफी दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से देख रहा हूँ कि लाइब्रेरी समिति ने गांव में जो शिक्षा की अलख जगाई है वह वास्तव में काबिले तारीफ है।उन्होंने कहा कि मै पूरे जिले मै घुमता हूँ लेकिन ऐसी लाइब्रेरी संस्था मैंने किसी भी गांव में नहीं देखी है जो आपके गांव में निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहीं ऐसी संस्था लाइब्रेरी के रूप में जिस गांव में होती हैं वहां शिक्षा का माहौल एक अलग ही होता है।इसी तरह पूर्व विधायक ने तोशाम हल्के के लगभग एक दर्जन गांवों का दौरा किया व लोगों के सुख दुःख में शरीक हुए व उनका हाल चाल जाना। उन्होंने हल्के के गाँव कुसुम्भी, टीटाणी, लेघा हेतवान, जुई खुर्द, देवावास, ढाणी कतवार, भारीवास, सुंगरपुर, संडवा, डाडम, तोशाम आदि का दौरा किया। इस अवसर पर ब्राह्मण खाप प्रधान नरेश शर्मा, संदीप गौड़, जिला मंत्री राजपाल कड़वासरा, युवा जिला उपाध्यक्ष मनोज सुंगरपुर, बंसी, धर्मबीर, जयनारायण शर्मा, बलवान, जोगेन्दर कालीरावना, मनदीप, यशवंत संडवा, सतबीर, रामफल डाडम, रामफल, रवि कालिया, मुकेश जांगड़ा मिरान आदि उपस्थित रहे।