तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। विगत दिनों से कर्तव्य पथ फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रंखला में आज वृन्दावन में कर्तव्य पथ फाउंडेशन द्वारा वार्ड 51 कैलाश नगर के गोधुलिपुरम क्षेत्र में बनाये जा रहे कदंब पथ पर दोनों तरफ ट्री गार्ड सहित कदंब के पौधे लगाए गए। जिसमें मुख्य अतिथि रहे मथुरा वृन्दावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि उपसभापति मुकेश सारस्वत क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के साथ पौधारोपण किया। महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से देश भर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान बहुत तेजी से चल रहा है। इसमें अब नौजवान भी जुड़ रहे हैं व कर्तव्य पथ टीम का आभार व्यक्त किया। उपसभापति मुकेश सारस्वत ने कहा कि समय समय पर इनका संरक्षण भी जरुरी और यह संस्था इसमें अहम भूमिका देने योग्य है। इस कार्य को कर रहे संस्थापक अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य अमृत काल खण्ड में देश के युवाओं को अपने समाज के प्रति कर्तव्यों का अहसास कराने का है। जिस से हम अपने देश को समृद्ध भारत बना पायें। इस कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक पूज्य देवांशु गोस्वामी महाराज का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान सत्याभान शर्मा, योगेश गौतम, एमडी व्यास, पूजा चौधरी, प्रमोद बंसल, सुधांशु खंडेलवाल, गौरव शर्मा, विनीत सारस्वत, रोहित गौतम, पुरुषोत्तम बघेल, पुनीत, माधव आदि उपस्थित रहे।
कर्तव्य पथ फाउंडेशन ने वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए पौधे
RELATED ARTICLES