- रेलवे पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया
- पुलिस कार्रवाई से नाराज सरदारों ने जंक्शन पर हंगामा
हिन्दुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा। हजूर नांदेड़ साहिब से अमृतसर को जाने सचखंड एक्सप्रेस में सीट को लेकर एक पक्ष का सरदारों के पक्ष से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मथुरा जंक्शन पर ट्रेन के रुकते ही विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। प्लेटफार्म नंबर दो पर जमकर मारपीट हुई। सिख यात्रियों ने तलवार चला दी। मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए हो। रेलवे पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो की बताई गई।

महाराष्ट्र के नांदेड़ से चलकर पंजाब के अमृतसर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस बुधवार दोपहर मथुरा जंक्शन पहुंची। ट्रेन में आगरा से एमआर प्रवीण जनरल कोच में चढ़े। जहां उसने एक सीट पर बैठने की बात कही। इसी दौरान ट्रेन में पहले से बैठे कुछ सरदारों से विवाद हो गया। सीट और सिगरेट को लेकर हुए विवाद में बहस बढ़ गई और जब ट्रेन मथुरा जंक्शन पर रुकी, तो मामला और गंभीर हो गया। इसी दौरान एक सरदार यात्री ने प्रवीन पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेन के अंदर हुई तलवारबाजी से मौके पर हड़कंप मच गया। स्टेशन पर तलवारबाजी की सूचना मिलते ही जीआरपी मथुरा जंक्शन के थाना प्रभारी फोर्स के साथ पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। पुलिस को देख एक पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने हमला करने वाले पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्रवाई से नाराज सरदारों ने जंक्शन पर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह से सरदारों को समझा कर शांत कराया।

अमृतसर की ओर जाने वाले ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि आगरा से निकलने के बाद ट्रेन के जनरल डिब्बे की सीट नंबर 75 से 78 में बैठने को लेकर सरदारों से एक पक्ष का विवाद हो गया। मथुरा जंक्शन पहुंचने से पहले एक पक्ष ने अपने 7-8 साथियों को प्लेटफार्म नंबर दो पर बुला लिया। ट्रेन के रुकते ही सरदारों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट को देख सरदार पक्ष के भी सात-आठ लोग बीच बचाव में आ गए। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जमकर होने लगी। सरदारों ने तलवार चला दी। इसमें कई लोग घायल हो गए हैं। खून खराबा देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख मारपीट कर रहे एक पक्ष के लोग फरार हो गए। पुलिस ने दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। सरदार पांच के कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर सरदारों ने स्टेशन परिसर पर जमकर हंगामा किया। आरपीएफ और जीआरपी मामले की जांच में जुटी हुई है। हंगामे के बाद ट्रेन करीब एक घंटे मथुरा जंक्शन पर खड़ी रही। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे रवाना हुई।