Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
spot_img
Homeअन्य राज्यमेला में जूट व वेस्ट कपड़ों से बनाए गए उत्पाद लुभा रहे...

मेला में जूट व वेस्ट कपड़ों से बनाए गए उत्पाद लुभा रहे पर्यटकों का मन

हिंदुस्तान तहलका / ऋचा गौड़

सूरजकुंड / फरीदाबाद37 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की ओर से मेले के मीडिया सेंटर के नजदीक स्टॉल लगाई गई हैजिसमें जूट के बैगमोबाइल बैगपोटली बैगसिलाई के कपड़ेऊन से बनाए गए बंदरबानथारपोशचंकेरी (बोइया)वेस्ट कपड़ों से बनाए गए हैंड बैगबोतल बैग जैसे हाथ से कढाई-बुनाई करके बनाए गए विभिन्न उत्पाद उपलब्ध हैं। यह सभी उत्पाद बाल कल्याण परिषद की ओर से प्रशिक्षण कर रही लड़कियों व महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए हैंजोकि बेहद कम दामों में स्टॉल पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

बाल कल्याण भवन में प्रशिक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैं

उल्लेखनीय है कि बाल कल्याण परिषद हरियाणा की ओर से प्रत्येक जिला में स्थित बाल कल्याण भवन में प्रशिक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैंजहां पर लड़कियों एवं महिलाओं को सिलाईकढाईबुनाईब्यूटी केयर आदि जैसे विभिन्न प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किए जाते हैताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सक्षम बन सकें। बाल भवन के इन प्रशिक्षण केंद्रों में शिक्षिकाओं के माध्यम से लड़कियों व महिलाओं को छह महीनें का स्लेबस के अनुसार बिना किसी फीस के कोर्स करवाया जाता है। इन प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग लेने के लिए लडक़ी अथवा महिलाओं को कम से कम आठवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण लेने के उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों का प्रेक्टिकल डैमो लेकर डिप्लोमा प्रदान किया जाता है। यह डिप्लोमा महिलाओं व लड़कियों को रोजगार के अधिक अवसर मिलते हैं। इसके साथ-साथ वे स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार की ओर से ऋण प्रदान करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है। बाल कल्याण परिषद के मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल कल्याण परिषद हरियाणा की ओर से सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय मेले में पिछले कई वर्षों से स्टॉल लगाकर बाल कल्याण परिषद के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न उत्पाद पर्यटकों को काफी पसंद आ रहे हैं। इन उत्पादों का दाम बेहद कम होने पर इनकी बिक्री भी खूब हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »