हिन्दुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता राव इंद्रजीत सिंह आज एम्स शिलान्यास समारोह का निमंत्रण देने के लिए डहीना पहुचे ओर पुसू यादव कवाली और प्रवीण शर्मा डहीना ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पुसू यादव ने कहा कि माजरा में एम्स जैसी बड़ी परियोजना लाकर राव इंद्रजीत सिंह ने अहिरवाल क्षेत्र के लोगो का दिल जीत लिया है। 16 फरवरी को एम्स शिलान्यास समारोह को लेकर पूरे अहीरवाल क्षेत्र में जोश और उमंग है। क्षेत्र की समस्त जनता इस सराहनीय कार्य के लिए राव इंद्रजीत सिंह का आभार जताती है। पुसू यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह अहिरवाल क्षेत्र के सच्चे हितेषी है और इस इलाके के हितो की रक्षा की है।